जूनियर इंजीनियर (सिविल) ने खाली पदों को भरने के लिए अनुभवी प्रत्याशीों से की तलाश कर रहें है। यदि आपने बी.टेक पास कर ली है और अनुभव है तो आप इन पदो के लिए इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते है। यह सुनहरा अवसर है युवाओँ के लिए सरकारी नौकरी पाने का और अपना सपना पूरा करने का।
महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –
पोस्ट का नाम- जूनियर इंजीनियर (सिविल)
कुल पद – 3
अंतिम तिथि – 20-2-2019
जगह- सिलवासा
आयु सीमा-
- प्रत्याशीों की कम से कम आयु 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा आयु 35 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सैलरी-
- जिन प्रत्याशीों का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा उन्हें 35400/- सैलरी प्राप्त होगा।
योग्यता-
- प्रत्याशीों को किसी भी मान्यता प्राप्त संजगह से बी.टेक (सिविल) पास हो और अनुभव हो।
आवेदन करने की फीस: कोई आवेदन करने की फीस नहीं है
चयन प्रक्रिया प्रत्याशी का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।
कैसे करें आवेदन
- प्रत्याशी 20-2-2019 के अनुसार इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। प्रत्याशीों की तिथि के अनुसार इंटरव्यू के समय उनके साथ ओरिजिनल और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।
अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए
अधिकारिक विज्ञप्ति को डाउनलोड करने के लिए
दादर और नागर की अधिक सरकारी नौकरियों के लिए
रोजगार की अधिक जानकारियो को देखेने के लिए ऊपर दी गयी नोटिफिकेशन लिंक को जरूर देखे.