आरजेडी को मिल सकती हैं 20-22 सीटें कांग्रेस 11 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

बिहार में विपक्षी दलों का महागठबंधन2019 लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के फॉर्म्युले का ऐलान इसी हफ्ते कर सकता है। गठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी), हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (एचएएम), विकासशील इनसान पार्टी (वीआईपी), लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) और वाम दल शामिल हैं। 

सूत्रों के मुताबिक, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पार्टी को बंटवारे में 20-22 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस 11 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है जबकि आरएलएसपी को तीन, एचएएम को दो और वीआईपी को दो सीटें मिल सकती हैं। सीपीआई और सीपीआईएमएल जैसे वाम दलों के हिस्से में कुल दो सीटें आ सकती हैं। 

बता दें कि बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं जिसमें बीजेपी ने 22 सीटें जीती थी। एलजेपी को 6 सीटें मिली थीं, वहीं आरजेडी को मात्र 4 सीटें मिली थीं जबकि जेडी (यू) को 2 सीटें। कांग्रेस यहां 2014 में 2 सीटें जीती थी।
कुछ सीटों पर महागठबंधन और वाम दलों के बीच दोस्ताना मुकाबला होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। खबर मिली है कि आरजेडी, लोकतांत्रिक जनता दल के मुखिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को अपने चुनाव चिह्न पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मनाने में जुटी है। महागठबंधन के एक सूत्र ने कहा, ‘अगर आरजेडी चाहे तो वह समाजवादी पार्टी को अपने कोटे से एक सीट देकर उसे महागठबंधन में शामिल कर सकती है।
महागठबंधन सूत्रों ने यह भी बताया कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव निषाद वोटरों के बीच मुकेश साहनी के मजबूत आधार को देखते हुए उनकी पार्टी वीआईपी को साथ लेकर चलना चाहते हैं। वीआईपी की नजर दरभंगा सीट पर है। सूत्र ने बताया, ‘वीआईपी मुजफ्फरपुर या खगड़िया सीट भी दी जा सकती है।

Related posts

Leave a Comment