हम सभी को काले घने बालों का शौक होता है और हमें ऐसे ही बाल पसंद होते हैं| पर अक्सर युवाओं में ये देखने को मिलता है कि उम्र से पहले ही बाल सफ़ेद होने लगते हैं| हमारे बालों के सफ़ेद होने का मुख्य कारण मिलेनिन पिगमेंटेशन में कमी आना होता है| इन्ही कारणों से समय से पहले ही हमारे बाल सफ़ेद होने लगते हैं और अपने बालों के खूबसूरत रंगों को खो देते हैं| आपको बताते हैं कुछ ऐसे उपाय जिससे आप अपने बालों के को सफ़ेद होने से बचा सकते हैं|
आपको बता दें कि चाय और करि पत्ते का इस्तेमाल आपके बालों की रंगत को बनाये रखने के लिए काफी सहायक होता है| आप करी पत्ते का इस्तेमाल अपनी डाइट में कर सकते हैं और चाय के इस्तेमाल के लिए आप पहले चाय को उबाल लें फिर ठंडा होने पर उसे अपने बालों में लगाए इससे बाल काले होते हैं| ध्यान रखें कि इसको लगाने के बाद शैम्पू का इस्तेमाल ना करे वरना इनका असर खतम हो जायेगा|
नारियल का तेल और आंवले का रस साथ में मिलाकर गरम कर के उसे बालों पे लगाने से बालों का रंग वापस आ जाता है और इससे बालों की और भी समस्याओं से छुटकारा मिलता है|
आपको यह जानकार हैरानी होगी कि आलू के इस्तेमाल से भी बालों को काफी लाभ पहुंचता है| आलू को छीलकर उसे काट लें और फिर उसे पानी में डालकर उबाल दें| ये एक मिश्रण की तरह बनना चाहिए इसीलिए आलू को तब तक उबालें जब तक की पानी गाढ़ा न हो जाये और फिर इस गाढ़े पानी को ठंडा होने के लिए रख दें जिस दौरान उसे हाइबरनेट होने दें और उसके बाद एक रूई लेकर उसे मिश्रण में भिगोकर आपने बालों की जड़ों पर लगाएं| इस विधि से बालों को कमाल का लाभ पहुँचता है और बालों की समस्याओं से निजात मिलती है|
इस उपायों के साथ साथ आप इसके लिए काली मिर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं| काली किरच के दो डेन को पानी में डालकर उबाल लें और फिर उस उबले पानी को ठंडा कर के उससे अपने बालों को धो लें| इस विधि से भी आपके बालों का काला रंग वापस आ जायेगा|
इन अनेकों विधियों को अपना कर आप अपने स्वस्थ और सुन्दर बालों को वापस पा सकते हैं और इतना ही नहीं बल्कि बालों के रंगो के साथ ये सभी विधियां आपके बालो की जड़ों को मजबूत बना कर उन्हें और भी स्वस्थ बनती है|