आज राँची महानगर जिला के अंतर्गत हिंदपीढ़ी प्रखण्ड में महानगर युवा काँग्रेस के द्वारा सादाब खान के अध्यक्षता में वार्ड चलो अभियान’ के तहत युवाओं को युवा शक्ति कार्यक्रम से जोड़ने के कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय युवा काँग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव सह झारखण्ड युवा कांग्रेस के प्रभारी जनाब इमरान अली, झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, कुमार राजा मुख्य रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम में उपस्थित नौजवानों को संबोधित करते हुए युवा काँग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव इमरान अली ने कहा कि 2019 न सिर्फ झारखण्ड बल्कि देश के भविष्य को निर्धारित करने वाला है ऐसे में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी क्योंकि 2014 के चुनाव में सबसे ज्यादा युवाओं को रोजगार देने के लुभावने नारों जुमलों से भरमा कर सत्ता हासिल किया था। उन्होंने कहा कि आज देश का युवा खुद को ठगा हुआ मानता है यही वजह है कि हालिया विधानसभा चुनाव में देश के 3 महत्वपूर्ण राज्यों में युवाओं ने बीजेपी को सबक सिखाते हुए काँग्रेस को चुना है, अब झारखण्ड के युवाओं की बारी है।
प्रदेश काँग्रेस मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के राज्य में चहुँ ओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है सरकार के कैबिनेट मंत्री खुद के सरकार पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगाते हैं। कहते हैं की मुख्यमंत्री ने ऐसे महा-भ्रष्टाचार किया है कि सीधे जेल जाएँगे। फिर क्यूँ नहीं मोदी जी अपने मुख्यमंत्री की जाँच करवाते हैं और अपने इतने पुराने नेता और कैबिनेट मंत्री के बातों को संजीदगी से लेते हैं। शायद नहीं क्यूँकि इन महा-घोटालों में डबल इंजन सरकार की भी भूमिका है।
प्रदेश काँग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि लोगों को भूखा रखकर मारने वाली, बेरोजगार रखने वाली, मूलवासी रैयतों की जमीन छीनने वाली, महिलाओं पर अत्याचार करने वाली, व्यापारियों को ठगने वाली, बच्चों के स्कूल बंद करने वाली बेशर्म और नालायक भाजपा सरकार झारखंड को नहीं चाहिए। भाजपा जैसे शोषकों पार्टी को खदेड़कर हमें युवाओं के समर्थन से जनता की सरकार बनानी है। भाजपा को देश की सत्ता से भी बाहर रखना है।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में युवा काँग्रेस के उपाध्यक्ष कुमार राजा ने कहा कि युवाओं को ठगनेवाले अब सावधान हो जाएं, कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में परिवर्तन की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि युवा काँग्रेस कमिटी के तत्वावधान में चलने वाले इस महती कार्यक्रम में युवा काँग्रेस के कार्यकर्ता शहरी क्षेत्रों में वार्ड में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में गाँव गाँव जाकर युवा शक्ति कार्यक्रम में युवाओं का रजिस्ट्रेशन करवाएंगे
आज के कार्यक्रम का संचालन सादाब खान ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महानगर काँग्रेस के मो वासिम राज ने किया। कार्यक्रम में हिन्दपीढ़ी के नौजवान साथियो ने युथ कांग्रेस का दामन थामा सभी का अतिथियों के द्वारा माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया गया, जिनमे मुख्य रूप से तारिक खान समी अख्तर वसीम नेहाल रिजवान सफीक, गुलफाम रिज्जू ,आसिफ कासिफ, साजिद राजू सहित संख्या में नौजवान शामिल हुए।