रांची/ मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के चामा-मैक्लुस्कीगंज रोड में स्थित दुल्ली करमकोचा टोला के पास सड़क किनारे खडा Singh Infrastructural private Ltd कंपनी के ड्रील मशीन लदा हुआ कंटेनर ट्रक जो BSNL कंपनी का फाईबर केबल बिछाने का काम कर रही थी, को अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा कर जला दिया गया था. जिसमें संजय भुईयां नामक मजदूर की जल कर मौत हो गई थी। इस संदर्भ में कंपनी के चालक अखिलेश ठाकुर के लिखित आवेदन के आधार पर मैक्लुस्कीगंज थाना कांड सं० 23/2024 दिनांक 29.05.2024 घारा- 384/387/435/436/427/326/302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था। कांड का त्वरित उद्भेदन कर संलिप्त तीन अपराधियों रवि मुण्डा, महेश उरांव, रूपेश मुण्डा को 08.जुन.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था जिसका एक और अपराधी नरेश यादव पिता देवनाथ यादव की गिरफ्तारी हेतू पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी उसी कम में 15.जून.2024 को रात्रि में गुप्त सूचना मिली की दुल्ली जंगल के आस पास में नरेश यादव हथियार के साथ भ्रमणशील है जिसके छापामारी हेतू पुलिस उपाधीक्षक खलारी, थाना प्रभारी मैक्लुस्कीगंज एवं अन्य पदाधिकारियों एवं पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई एवं छापामारी करते हुए दुल्ली जंगल से नरेश यादव को हथियार के साथ धर दबोचा जिसके पास से 315 बोर का राईफल तथा गोली बरामद हुआ।
इसके द्वारा यह स्वीकार किया गया कि थाना क्षेत्र एवं आस-पास के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में लगातार हथियार का भय दिखाकर अपने साथियों के साथ रंगदारी स्वरूप पैसे की उगाही कर रहा था। कडाई पूछताछ करने पर इसके द्वारा आगजनी की घटना कारित करने की बात स्वीकार किया गया। 13.जून.2024 को कंपनी के साईट पर जाकर मजदूर लोगों को धमकाये थे तथा चालक का मोबाईल लेकर चले गये थे उसी मोबाईल से ठिकेदार से दो लाख की रंगदारी की मांग किये थे अंत में ठिकेदार द्वारा 20 हजार रूपया देने का बात तय हुआ था। ठिकेदार के द्वारा पैसा नही देने के कारण ही गुस्सा होकर अन्य साथियों के साथ मिलकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया था।