पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के व्यापारी की भी मौत

बिशेष प्रतिनिधि द्वारा
रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के व्यापारी की भी मौत हो गई है. व्यापारी का नाम दिनेश मिरानिया है. जो समता कॉलोनी के रहने वाले थे. दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ जम्मू कश्मीर घूमने गए थे. जहां आतंकियों ने उनकी जान ले ली.
आतंकी हमले में दिनेश मिरानिया की मौत की सूचना मिलने के बाद उनके परिजन देर रात जम्मू कश्मीर रवाना हो गए. कारोबारी के रिश्तेदार ने बताया कि दिनेश भागवत कथा के आयोजन में शामिल होने वहां गए थे. वहीं रायपुर की ही रहने वाली लक्षिता दास आतंकी हमले में घायल हुई है. जिनका इलाज चल रहा है.
पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के व्यक्ति की मौत: आतंकी हमले में रायपुर निवासी की मौत की जानकारी लगते ही कलेक्टर गौरव सिंह और एसएसपी लाल उम्मेद सिंह समता कॉलोनी स्थित दिनेश मिरानिया के घर पहुंचे. कलेक्टर ने जम्मू कश्मीर पहुंचे मिरानिया के परिजनों से फोन पर भी बात की.
कलेक्टर गौरव सिंह ने बुधवार को बताया कि जम्मू कश्मीर में दिनेश मिरानिया के परिवार से लगातार संपर्क बना हुआ है. पोस्टमॉर्टम के बाद सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है. फ्लाइट्स से शव पहले दिल्ली लाया जाएगा. शव और उनके परिजन एक ही फ्लाइट से वापस आएंगे. वहां की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रवाना किया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन हर समय उनके परिवार के साथ है.
राज्यपाल और सीएम साय ने जताया दुख: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को बेहद कायराना हरकत बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की. राज्यपाल ने हमले में मारे गए लोगों की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. राज्यपाल ने कहा कि पूरा देश मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है. राज्यपाल ने इस हमले का शिकार हुए रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया के निधन पर भी गहरा शोक जताया और परिजनों को इस विकट परिस्थिति में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की. राज्य शासन को मृतक के परिजनों का हर संभव मदद के लिए निर्देशित किया.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. विष्णु देव साय ने कहा कि यह नृशंस और अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है. आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है, और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता. सीएम साय ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Related posts

Leave a Comment