दिनेश मिरानिया के शव को कंधा देने पहुंचे मंत्री बेसुध हालत में पत्नी और बच्चे

बिशेष संवाददाता द्वारा

रायपुर : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी दिनेश मिरानिया का शव रायपुर पहुंच गया है। आतंकवादियों ने रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने पत्नी, बेटे और बेटी के आंखों के सामने दिनेश को गोली मारी थी। दिनेश मिरानिया का शव दिल्ली से फ्लाइट के जरिए रायपुर ले आया गया है। एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। दिनेश मिरानिया का शव जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचा। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री और विधायक पहुंचे। कारोबारी दिनेश को एयरपोर्ट पर डेप्युटी सीएम अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, राज्य सरकार के मंत्री टंकराम वर्मा समेत कई नेता पहुंचे। वहींस रायपुर में कारोबारी दिनेश के घर पर परिजन, दोस्त और मीडिया कर्मियों की भारी भीड़ जमा हो गई है। दिनेश मिरानिया के शव के साथ उनके परिजन भी हैं। पत्नी नेहा, बेटी और बेटे बेसुध हालत में घर पहुंचे हैं। परिजनों उन्हें संभालकर घर के अंदर लेकर गए। घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। हुई भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। मंत्री अरुण साव ने दिनेश मिरानिया की अर्थी को कंधा दिया। वह शव को एंबुलेंस से निकालकर घर के अंदर लेकर गए। जैसे ही दिनेश मिरानिया का शव उनके आवास पर पहुंचा वहां मौजूद लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही दिनेश मिरानिया अमर रहे और जिंदाबाद के नारे लगाए गए। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया मंगलवार को जब पहलगाम में अपनी शादी की सालगिरह मना रहे थे तब आतंकवादियों ने उनकी पत्नी और दो बच्चों के सामने उनकी हत्या कर दी। परिवार के सदस्यों ने बताया कि मिरानिया परिवार शादी की सालगिरह और एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लंबे समय से कश्मीर जाने की योजना बना रहा थे।
एक रिश्तेदार ने कहा कि वे भागवत कथा कार्यक्रम में भाग लेने गए थे और मंगलवार को जब यह घटना हुई तब उनकी शादी की सालगिरह भी थी, जिसे उन्होंने घाटी में मनाने की योजना बनाई थी। मंगलवार शाम करीब छह बजे दिनेश मिरानिया के बेटे का फोन आया और उसने घटना के बारे में बताया। वहीं दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से गृहमंत्री अमित शाह ने भी श्रीनगर में मुलाकात की थी। शाह ने परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा था कि हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है।

Related posts

Leave a Comment