दक्षिण अफ्रीका के तूफानी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्टेन ने श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। अब टेस्ट मैचों में स्टेन के विकेटों की संख्या 437 हो गई है और इसी के साथ स्टेन ने कपिल देव के 434 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। स्टेन इससे पहले ही दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज होने का तमगा हासिल कर चुके हैं।
बता दें कि यह टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के डरबन में किंग्समीड में खेला जा रहा है। पिछले कुछ समय से जिस तरह से स्टेन का करियर लगातार चोटों के कारण प्रभावित रहा था उसको देखते हुए यह इस बेहतरीन तेज गेंदबाज के लिए बड़ी उपलब्धि है। स्टेन ने मैच की पहली पारी में 20 ओवर में 48 रन देकर 4 विकेट लिए थे। अब स्टेन कुल टेस्ट विकेटों की संख्या में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टूअर्ट बोर्ड के समकक्ष पहुंच चुके हैं। दोनों ही गेंदबाजों के इस समय 437 विकेट हैं। हालांकि कुल मैच खेलने और औसत के मामले में स्टेन अपने इंग्लिश प्रतियोगी से मीलों आगे हैं।
आपको बता दें कि सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में टॉप तीन पर स्पिनरों का कब्जा है। इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न और भारत के अनिल कुंबले नंबर क्रमशः 1,2 और 3 स्थान पर मौजूद हैं। इसके बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नंबर आता है जो 575 टेस्ट विकेटों के साथ ही नंबर चार पर मौजूद हैं। जबकि कंगारू दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा नंबर पांच हैं। वहीं, विडींज लीजेंड कोर्टनी वाल्श का स्थान 519 विकेटों के साथ छठां है। उसके बाद स्टेन का नंबर 7 पर स्थान आता है। फिलहाल यह चैंपियन गेंदबाज शानदार क्रिकेट खेल रहा है और अगर वे एक दो साल और टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते रहे तो 500 टेस्ट विकेटों का आंकड़ा भी छू सकते हैं। हालांकि उनकी उम्र को देखते हुए यह एक बेहद चुनौतीपूर्ण काम होगा।