मनीष बरणवाल
जामताड़ा :बीते 28 सितंबर को बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के घोघीकाटा गॉव स्थित जियो मोबाईल टॉवर से अज्ञात चोरो द्वारा मोबाईल टॉवर में लगे बैट्री तथा डी जी में लगे बैट्री की चोरी कर लिया गया था। जिस संबंध में बिन्दापाथर थाना में कांड संख्या-65/2024, दिनांक-28.09.2024 धारा-303(2) BS अंकित किया गया। इससे पूर्व में जामताड़ा जिला के जामताड़ा, नारायणपुर, करमाटॉड, मिहिजाम तथा नाला थाना क्षेत्र में विभिन्न मोबाईल टॉवर में लगे बैट्री तथा डी०जी० में लगे बैट्री को चोरी कि घटना घटित हो रही थी।जिले में लगातार हो रहे विभिन्न थाना क्षेत्र के मोबाईल टॉवर से हुए बैट्री चोरी का उद्भेदन एवं अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा द्वारा एक विशेष टीम गठित किया गया। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाला, एवं विभिन्न थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के द्वारा छापामारी की गई। जिसमें गिरोह के मुख्य सरगना सहीत चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया। शेष 03 अपराधी भागने में सफल रहे। भागे हुए अपराधी के विरूद्व पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।गिरफ्तार अभियुक्त रमजान शैख, उम्र 23 वर्ष पिता- कालु शैख, सा०- गोपालपुर, थाना-नाला, जिला-जामताड़ा,शैख परवेज, उर्फ छोटु, उम्र 33 वर्ष, पिता-स्व० शैख सलिम, सा० गोरांडी,थाना-बाराबनी,जिला-प०वर्धमान (प०ब०),मुकूल शैख उम्र-45 वर्ष, पिता-स्व० नजरूल शैख, सा०-गोरांडी,थाना-बाराबनी, जिला-प०वर्धमान (प०ब०) तथा मुमताज अंसारी, उम्र 34 वर्ष, पिता टीपु सुल्तान अंसारी, सा०- गोरांडी, थाना-बाराबनी, जिला-प०वर्धमान का निवासी है। जामताड़ा पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक्साईड कंपनी का बैट्री , जियो टावर का 48 वोल्ट का बैट्री,एक कटर ,चारमुह वाला रेंच, चार मोबाईल फोन, ओमनी (मारूती सुजूकी) वाहन संख्या-WB 40U5844, काला रंग का टावर 48 वोल्ट बैट्री तथा छैनी, स्कुप ड्राइवर, रैच जैसे छोटे औजार बरामद किया है।