गया और जमुई में पीएम की चुनावी सभा आज

आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार आने वाले हैं. आज पीएम अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. वे गया और जमुई में सभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. पीएम गया में जदयू उम्मीदवार विजय मांझी के लिए, जबकि जमुई में लोजपा उम्मीदवार चिराग पासवान के लिए वोट मांगेंगे.

प्रधानमंत्री एयरफोर्स के विशेष विमान से दिल्ली से सीधे गया पहुंचेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर से जमुई जाएंगे. यहां खैरा प्रखंड के नरियाना पुल के निकट स्थित मैदान में दोपहर दो बजे सभा करेंगे. वहां से लौटकर गया के गांधी मैदान में अपराह्न चार बजे सभा को संबोधित करेंगे. गया की सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. जमुई में भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव भी रहेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी की पहली जनसभा जमुई के खैरा प्रखंड के केन्डीह बल्लोपुर पंचायत के नरियाना पुल के निकट स्थित मैदान में दोपहर दो बजे से होगी. वहां वे लोजपा प्रत्‍याशी चिराग पासवान के लिएवोट मांगेंगे. जनसभा में जमुई में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार प्रभारी श्री भूपेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी, रामचंद्र पासवान, पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहेंगे.

प्रधानमंत्री गया के गांधी मैदान में अपराह्न चार बजे होने वाली अपनी दूसरी जनसभा में जदयू प्रत्‍याशी विजय मांझी के लिए वोट मांगेंगे. जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, विधान पार्षद, कृष्ण कुमार सिंह, अवधेश नारायण सिंह मौजूद रहेंगे.

Related posts

Leave a Comment