
क्राइम संवाददाता द्वारा
कोरिया : शहर से लगे बस्ती वाले इलाके में तेजी से पीलिया के मरीज मिलने लगे हैं. बैकुंठपुर स्थित जिला अस्पताल में अब तक 14 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं. भर्ती मरीजों में 5 बच्चे प्राइवेट वार्ड में, 6 मरीज पुरुष वार्ड में और 5 बच्चे चाइल्ड वार्ड में भर्ती हैं. संक्रमित मरीजों में 13 बैकुंठपुर के और 1 सोनहत इलाके का रहने वाला है।
पीलिया के मरीज मिले
स्थानीय लोगों ने बीमारी के फैलने का कारण दूषित पानी को बताया है. इस संबंध में बैकुंठपुर के प्रेमाबाग मोहल्ले से पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से साफ पानी पीने और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की है।
डॉक्टर की सलाह सुनिए
डॉक्टर ने मरीजों को सलाह दी है कि वो ताजा पका भोजन और साफ पानी का सेवन करें. पानी को उबालकर और छानकर पीएं. घर और आस पास साफ सफाई का पूरा पूरा ध्यान रखें. संतुलित और लिक्विड फूड पर जोर दें. अगर तबीयत सुधर नहीं रही है तो तत्काल डॉक्टर से सलाह लें जरुरत पड़ने पर भर्ती हो जाएं. फिलहाल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. प्रेमाबाग समेत अन्य मोहल्लों में भी पानी की गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।
अभी अस्पताल में कुल 14 मरीज भर्ती हैं, जिनमें पांच छोटे बच्चे भी शामिल हैं. मरीजों की स्थिति सामान्य है और सभी को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. हमारे पास इलाज के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. फिलहाल कोई गंभीर स्थिति नहीं है
-डॉक्टर कार्तिकेय, जिला अस्पताल बैकुंठपुर