भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर को “Exploring Solutions for Various Technological Challenges in Metal Additive Manufacturing Technology and Sharing the Relevant Know-how with Indian Heavy Engineering Industries(ETH)” प्रोजेक्ट के लिए वरिष्ठ तकनीशियन (तकनीकी) के रिक्त पदों पर अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। यदि आपके संबधित विषय में डिप्लोमा है और अनुभव है तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है। अनुभवी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –
पद का नाम- वरिष्ठ तकनीशियन (तकनीकी)
कुल पद – 2
अंतिम तिथि – 4-4-2019
स्थान- खड़गपुर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर पद भर्ती विवरण 2019
आयु सीमा –उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी औरआरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वेतन –चयनित उम्मिद्वारों को 20000/- रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
योग्यता –जिन आवेदकों के पास किसी प्रमाणीत संस्थान से 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त हो और संबंधित विषय में अनुभव हो आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।
कैसे करें आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तारीख और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों को स्वयं की प्रतियां के साथ और नियत तारीख से पहले भेजने के बारे में पूरी जानकारी के साथ।