News Agency : पिछले माह ही कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद से हार्दिक पटेल गुजरात में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रचार कर रहे हैं। वह कांग्रेस के बड़े स्टार प्रचारक बनकर उभरे, ऐसे में पार्टी ने उनसे हर सीट पर रैलियां और जनसभाएं संबोधित करा रही है। इसी बीच पार्टी ने हार्दिक को बड़ा पद देने की तैयारी भी शुरू कर दी है। कांग्रेस से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मालूम हो कि, हार्दिक पटेल पाटीदार आरक्षण आंदोलन के समय से गुजरात में तेजाबी वक्ता रहे हैं। वह अब अपनी जनसभाओं में अपने आक्रामक प्रचार कर रहे हैं। पिछले चार वर्षों में जिन तीन युवा नेताओं के करियर शुरू हुआ, उनमें हार्दिक पटेल प्रमुख हैं। उनके अलावा ठाकोर सेना के अध्यक्ष अल्पेश ठाकोर और दलित युवा नेता जिग्नेश मेवानी शामिल हैं। विपक्षी मानते हैं कि ये तीनों नेता गुजरात की 60% आबादी को प्रभावित कर रहे हैं।