बालूमाथ। बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित रांची चतरा मुख्य मार्ग स्थित ओवर ब्रिज के पास गुरुवार देर शाम बाइक सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हेरहंज थाना के नवादा गांव स्थित बोगादाग टोला निवासी करण लोहरा के 18 वर्षीय पुत्र अर्जुन लोहरा अपने बाइक में सवार होकर बालूमाथ की ओर से ओवरब्रिज के तरफ जा रहा था कि इसी दौरान अज्ञात वाहन के चकमे से अनियंत्रित होकर बाइक से गिर कर घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से घायल युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सक अमरनाथ प्रसाद के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई वही स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
सड़क दुर्घटना में युवक घायल,रिम्स रेफर
