युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
बांका बेलहर संवाददाता कामेश्वर साह
बांका फूलीडूमर थाना क्षेत्र के जगतपुर इटहरी गांव के 17 वर्षीय युवक अखिलेश कुमार 11 जुलाई 2024 को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिसकी मौत 13 जुलाई 2024 को इलाज के दौरान सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में मौत हो गई। वहीं मृतक अखिलेश का शव सोमवार को इटहरी गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया एवं पूरा गांव शोक में डूब गया। मृतक के पिता नकुल यादव एवं परिजन डब्लू यादव ने बताया कि अखिलेश कुमार एकलौता पुत्र था एवं उसे दो छोटी बहन थी जिसका नाम चंपा कुमारी एवं टिंकू कुमारी है। आगे उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को अखिलेश कुमार किसी काम से फुल्लीडुमर बाजार जा रहा था। जहां बाजार जाने के क्रम में झारी राय के घर के पास अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार कर भाग गया। वहीं ग्रामीणों की मदद से जख्मी को फुल्लीडुमर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर अखिलेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। जहां भागलपुर में इलाज के बाद उसे और बेहतर इलाज हेतु डॉक्टर ने सिलीगुड़ी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान 13 जुलाई को अखिलेश कुमार की मौत हो गई। वहीं मृतक अखिलेश का शव सोमवार को घर पहुंचते ही माता मनोरमा देवी, छोटी बहन चंपा कुमारी, टिंकू कुमारी, पिता नकुल यादव सहित परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं शव को देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं अखिलेश कुमार के असामयिक मौत पर विधायक मनोज यादव, प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश, उप प्रमुख बेनी शंकर यादव, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह,पंसस प्रतिनिधि अनिल कुमार राय, सरपंच प्रतिनिधि बमबम शाह, समाजसेवी इंजीनियर लखनलाल देव, पुनीतलाल यादव सहित अन्य ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित के परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने की बात कही।