गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत नैरो पंचायत के विभिन्न टोला में पदयात्रा निकल गया. जिसमें मदनपुर,नैरो, डोमनपुर, नीमडीह आदि टोलों का भ्रमण किया गया.इस मौके पर वाणी देवी प्रत्याशी मुख्य रूप से मौजूद थी.श्रीमती वाणी देवी ने कहा कि ग्रामीणों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. टुंडी का विकास महिला जनप्रतिनिधि के हाथों से ही होगा.आज टुंडी विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत समस्याएं जैसे पानी,बिजली,लचर स्वास्थ्य व्यवस्था है.टुंडी के जनप्रतिनिधि रोजगार के प्रति सजग नहीं है, इसलिए युवा पलायन कर रहे हैं इस अवसर पर शेखर महतो, हेमंत महतो,गिरधारी महतो, अमर भारती,खुशबू देवी,उमा देवी,चंद्रिका देवी,सोनी देवी सावित्री देवी,अनीता देवी,सन ज्योति देवी,पूजा देवी,संगीता देवी,देवकी देवी,उर्मिला देवी चंचला देवी,मीना देवी,आशा देवी राजकुमारी देवी,रानी कुमारी आदि लोग मौजूद थी।
टुंडी से युवा पलायन कर रहे हैं : वाणी देवी
