नींद की वजह से आप सड़क दुर्घटना के शिकार हो सकते है

संवादाता राजा कुमार का रिपोर्ट 

देवघर:यदि आप अपने वाहन से देवघर के बाबा धाम या कहीं भी जा रहे है, तो नींद आने पर थोड़ी देर रुककर कहीं आराम कर लें, वरना नींद की वजह से आप सड़क दुर्घटना के शिकार हो सकते है.देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसी ही खबर सामने आई है, जहां नींद की झपकी आने की वजह से एक कार गड्ढे में पलट गई, जिसमे कार सवार पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए 

देवघर गड्ढे में गिरी श्रद्धालु

देवघर:गड्ढे में गिरी श्रद्धालुओं से भरी कार, हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल, पढ़ें हादसे की वजह

यदि आप अपने वाहन से देवघर के बाबा धाम या कहीं भी जा रहे है, तो नींद आने पर थोड़ी देर रुककर कहीं आराम कर लें, वरना नींद की वजह से आप सड़क दुर्घटना के शिकार हो सकते है.देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसी ही खबर सामने आई है, जहां नींद की झपकी आने की वजह से एक कार गड्ढे में पलट गई, जिसमे कार सवार पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये.

देवघर:गड्ढे में गिरी श्रद्धालुओं से भरी कार, हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल, पढ़ें हादसे की वजह

देवघर देवघर से सड़क हादसे की खबर सामने आयी है. जहां एक वैगनआर चार पहिया वाहन (JH01FG9759) सड़क किनारे 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. इस घटना में कार में सवार सभी 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. बताया जा रहा कि ड्राइवर को नींद आ जाने से के वजह से यह हादसा हुआ.

सत्संग भीरखीबाद मुख्य मार्ग के बाइपास पर हुआ हादसा

घटना को लेकर बताया जा रहा कि सभी यात्री बाबाधाम से पूजा-अर्चना कर रांची लौट रहे थे, इसी क्रम में सत्संग भीरखीबाद मुख्य मार्ग के बाइपास पर यह हादसा हुआ. घटा की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गई है. बताया जा रहा है कि सभी परिजन देवघर के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं कार में कीमती मोबाइल, प्रसाद और काफी सामान भी रखा हुआ है.

गौरतलब है कि श्रद्धालु अपनी सुविधानुसार रेल, सड़क या पैदल मार्ग से देवघर पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु लंबी यात्रा भी करते हैं. जाहिर है, लंबी यात्रा के बाद वे थके हुए होंगे, लेकिन घर लौटने की जिद कई बार उन्हें हादसों का शिकार बना देती है. अगर आप यात्रा से थक गए हैं, तो थोड़ा आराम कर लें, यात्रा कर अपनी जान जोखिम में डालने से बचें

Related posts

Leave a Comment