दिनांक 1.02. 2023 , दिन बुधवार को चान्हो स्थित बाघवार अकादमी के प्रांगण में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यालय के कक्षा 6 एवं कक्षा 7 के बच्चों सहित सभी शिक्षकों को *डेवलपमेंट कनेक्ट* जो कि एक लर्निंग ऐप है इसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस ऐप के माध्यम से बच्चों किसी भी विषय में आने वाले समस्याओं को एक मिनट में हल प्राप्त कर सकते हैं।
यह ऐप मुख्यतः ग्रामीण एवं अध ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा संबंधी आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है और यह ऐप निश्चित रूप से उनके भविष्य को संवारने में कारगर साबित होगा। इस ऐप के फाउंडर कालोल शाहा जी आज बच्चों के बीच उपस्थित थे। कालोल शाहाजी के विषय में जितना कहा जाए कम है ।
वह स्वयं भी एक वैज्ञानिक , उद्यमी तथा नव प्रवर्तक रहे हैं। मानव विकास पर उनका कार्य अनुभव काफी लंबा रहा है। उन्होंने GATE , SLET तथा CAT की परीक्षाएं भी पास की हैं। इन्होंने झारखंड सरकार सहित कई राज्यों के लिए कार्य किया है। झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाएं जिनमें झारखंड मेधा डेयरी प्रोजेक्ट, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन आदि में इनका योगदान सराहनीय रहा है।
समस्त कार्यशाला का आयोजन विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार एवं प्रधानाचार्य अरुण बाघवार के कुशल निर्देशन में किया गया। कार्यशाला की शुरुआत आज के प्रवक्ता कालोल शाहा जी को बुके प्रदान कर किया गया ।
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अजय उरांव ने आज के प्रवक्ता का परिचय कराया। इस कार्यशाला को सफल बनाने में शिक्षक श्री हरे कृष्णा सिंह, अजय उरांव, तथा संगीता एका का योगदान सराहनीय रहा।