मुख्यमंत्री मईया योजना में सर्वर डाउन रहने से महिलाएं हो रही परेशान।

गोमो। मुख्यमंत्री मईया योजना का फार्म ऑनलाइन भरने में महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है की तोपचांची प्रखंड के सभी पंचायतों का यही हाल है। विगत 3 अगस्त से 6 अगस्त तक सर्वर डाउन के कारण दो चार ही फार्म को ऑनलाइन भरा गया है। प्रतिदिन सुबह से ही सैकड़ों महिलाएं अपने घर और खेती बाड़ी का काम छोड़ कर पंचायत भवन पहुंचती हैं। सर्वर डाउन के बारे में सुनकर निराश हो जाती हैं। और सर्वर आने इंतजार करती हैं। शाम तक सर्वर डाउन के बारे में सुनकर निराश होकर अपने अपने घर चली जाती है। जीतपुर पंचायत भवन के ऑपरेटर ने बताया कि आज चार दिनों में अभी तक 3 फार्म ऑनलाइन हो पाया है। हमलोग भी काफी परेशान हैं महिलाएं आती हैं दिन भर रहकर शाम को निराश होकर अपने लौट जाती हैं। सभी महिलाओं ने प्रेस के माध्यम से मांग किया है की अविलंब सर्वर को ठीक किया जाए। ताकि महिलाओं को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।

Related posts

Leave a Comment