साहिबगंज: शहर के एसडीओ कोठी के पास बुधवार को एक ऑटो में सवार महिला को भैंस ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें तेतरी देवी उम्र 40 वर्ष पति नीति महलदार सरकंडा जयरामपुर राजमहल निवासी घायल हो गई। बताया जा रहा है कि घायल महिला अपनी बेटी के घर कटिहार से साहिबगंज जा रही थी तभी एसडीओ कोठी के निकट काफी संख्या में आ रहे भैंस ने अचानक टक्कर मारकर घायल कर दिया। उधर महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है जहां चिकित्सक की देखरेख में प्राथमिक इलाज करते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर परिजन देर शाम को 108 एंबुलेंस के जरिए बेहतर इलाज हेतु भागलपुर मायागंज अस्पताल लेकर चले गए।
ऑटो में सवार महिला को भैंस ने मारी टक्टर, सदर अस्पताल से रेफर
