बालूमाथ। बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बारियातू और हेरहंज प्रखंड में गुरुवार को दो अलग-अलग हादसे में आग से झुलस कर एक महिला और बच्चा घायल हो गया। पहली हादसा बारियातू निवासी मीना देवी उम्र 42 वर्ष ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रही थी की इसी दौरान अचानक महिला की कपड़ा आग के लपेटे में आ गई जिससे वह झुलस गई। दूसरी घटना हेरहंज प्रखंड के हुम्बू गांव निवासी महेश भुइयां का पांच वर्षीय पुत्र उमेश कुमार अपनी मां के साथ किचन में खड़ा था की इसी दौरान कड़ाही में गरम तेल के छिटक से जल कर घायल हो गया। जिसके बाद दोनों घायलों को परिजनों के मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सक ध्रुव कुमार एवं सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई वही स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए महिला और बच्चे को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। बताते चलें कि इन दिनों आग से जले हुए घटना थाना क्षेत्र में अधिक बढ़ गई है। जिससे बचने के लिए चिकित्सकों ने पूर्व में भी आम ग्रामीणों से आग का प्रयोग करते समय सतर्क रहने का अपील किया था।
Related posts
-
बीड़ी पत्ता लदे एलपी ट्रक मैं लगी आग ट्रक सहित लाखों का पत्ता जलकर हुआ खाक
Huge fire broke out in Pakur in the truck carrying tendu leaves -
अचानक मड़ई में लगी आग: 2000 नेवारी जलकर हुआ राख
विकास कुमार यादव हंटरगंज/चतरा:- प्रखण्ड क्षेत्र के तिलहेत पंचायत अंतर्गत एकतारा गांव में एक व्यक्ति के... -
रामगढ़ प्रखंड में सैकडो विगत 5/6 माह से लोग इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पैंशन, दिव्यांग पैंशन से वंचित लोगों को परेशानी
रामजी साह/रामगढ़। इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग जनों का पेंशन पिछले चार-पांच महीना...