झारखंड पुलिस ने इसे लेकर शहर के अलग-अलग थानों में तीन रिपोर्ट दर्ज की है. इनमें से एक रिपोर्ट में शहर काजी कारी जान मोहम्मद मुस्तफी को भी नामजद किया गया है.इनके अलावा 200 से भी अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ भी रिपोर्ट करायी गई है. हिंसा के फिर से भड़कने की आंशका के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. पुलिस का दावा है कि स्थिति अब काबू में हैं.रांची के सिटी एसपी हरिलाल चौहान ने बीबीसी को बताया, “उपद्रवियों की पहचान के लिए उपलब्ध वीडियो फुटेज और तस्वीरों को देखा जा रहा है. हम लोग सारे तथ्यों की पड़ताल कर रहे हैं.”उन्होंने कहा, “मुत्ताहिदा मुस्लिम महाज की तरफ से आयोजित आक्रोश सभा में शामिल कुछ लोगों ने एक बस पर पथराव कर दिया. इसके बाद माहौल थोड़ा अशांत हुआ लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को बिगड़ने बचा लिया. इसके बाद देर शाम 9.30 बजे एकरा मस्जिद के पास मुसलमानों के एक समूह ने ट्रैफिक जाम कर दिया. इस दौरान दो लोगों के साथ मारपीट की गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके बयान पर एक रिपोर्ट दर्ज की गई है.”दूसरी तरफ झारखंड तंजीम के अध्यक्ष शमशेर आलम ने मीडिया को बताया कि आक्रोश सभा के बाद घर लौट रहे मुसलमानों को देखकर बस में बैठे लोगों ने धार्मिक नारेबाजी शुरू कर दी.इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़फोड़ की. ‘इसकी सूचना मिलते ही हमलोग वहां पहुंचे और उन्हें शांत कराया.’इससे पहले रांची एयरपोर्ट के पास फोटो खिंचाने गए तीन मुस्लिम युवकों ने अपने साथ गाली-गलौज मारपीट का आरोप लगाया था. इस संबंध में डोरंडा थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक वहां हिंदुओं के एक समूह ने इन्हें ‘गालियां दीं और जय श्री राम के नारे भी लगवाए’. इस कथित मारपीट में सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव अकीर्लुर रहमान के पुत्र अरीब अहमद समेत तीन युवक घायल हो गए.घायल युवकों ने बताया कि वहां 25-30 लोगों का समूह हिंसा पर उतारु था. उन लोगों ने लाठी-डंडे और पत्थरों से जानलेवा हमला किया.उन्होंने बताया, ‘हमें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा लेकिन एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ जवानों के कारण हमारी जान बच सकी.’हालांकि, सिटी एसपी हरिलाल चौहान ने इस घटना को संदेहास्पद बताया है. उन्होंने बताया कि दो हिंदू और एक मुस्लिम युवक वहां साथ गए थे. किसी बात पर तीनों के बीच मारपीट हुई और फिर सोशल मीडिया पर वायरल अफवाहों के कारण माहौल अशांत हो गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने वहां घायल युवकों के बयान पर भी एक रिपोर्ट दर्ज की है. उन आरोपों की जांच की जा रही है.इधर, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव अकीर्लुर रहमान ने बीबीसी को बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही वे डोरंडा थाना गए. वहां काफी लोगों की भीड़ जमा थी. फिर उनके बेटे और दूसरे घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया. वहां उनके बेटे ने बताया कि एयरपोर्ट के पास उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी.
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...