पाकिस्तान की सीमा में घुसकर उसका जंगी विमान एफ-16 मार गिराने वाले वायुसेना के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार रात भारत लौट आए। गिरफ्तारी के 60 घंटे बाद रात 9:21 बजे पाकिस्तानी अधिकारियों ने अमृतसर के अटारी बार्डर पर अभिनंदन को भारत के सुपुर्द किया। इधर कमांडर अभिनंदन अटारी बॉर्डर से देर रात दिल्ली पहुंचे यहां पर उनका मेडिकल टेस्ट किया गयाअभिनंदन ने जैसे ही भारत की धरती पर कदम रखा अटारी से कन्याकुमारी तक भारत मां का जयघोष गूंज उठा। हालांकि, पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के दबाव में प्रक्रिया के नाम पर विंग कमांडर की रिहाई रात तक लटकाई गई।
अटारी बॉर्डर पर सेना और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अभिनंदन के माता-पिता ने उनका भारत की धरती पर स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए शुक्रवार सुबह से ही सीमा पर हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी। देशभक्ति गीतों और ढोल की थाप पर रात तक लोग थिरकते रहे। भारत को सौंपने से पहले पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन की मीडिया से बात कराई। इसके अलावा उनका एक मिनट 24 सेकेंड का वीडियो जारी किया, जिसमें वह कह रहे हैं कि पाक सेना ने उनसे अच्छा व्यवहार किया। हालांकि, इस वीडियो में 40 से ज्यादा कट हैं, जिससे इसे विश्वसनीय नहीं माना जा रहा है।
अभिनंदन की रिहाई टालने के लिए पाकिस्तान दिनभर पैंतरे बदलता रहा। पहले भारत के विशेष विमान भेजने का प्रस्ताव खारिज किया फिर बीटिंग रिट्रीट के दौरान सुपुर्दगी देने की बात कही, जिसे भारत ने खारिज कर दिया। पाकिस्तान की ओर से पहले कहा गया कि शाम 5 बजे अभिनंदन को सौंपा जाएगा। फिर 8 बजे का समय दिया गया। दोनों बार पाकिस्तान पलट गया। रात 8 बजे पता चला कि अभिनंदन का लाहौर में मेडिकल किया जा रहा है। करीब 8.45 बजे उनको लेकर पाकिस्तान की ओर से गाड़ियों का काफिला अटारी बॉर्डर पहुंचा।
अभिनंदन भारत की सीमा में दाखिल हुए तो उनके साथ पाकिस्तानी रेंजर और इस्लामाबाद में उच्चायोग में तैनात भारतीय वायुसेना के विशेष अधिकारी थे। गहरे रंग की जैकेट और खाली पैंट पहने अभिनंदन पाकिस्तान से भारत की ओर बढ़े तो उनकी चाल में सेना वाला रौब था। वाइस चीफ मार्शल आरजीके कपूर ने बताया, विंग कमांडर की विस्तृत मेडिकल जांच की जाएगी। ऑपरेशन के दौरान विमान से पैराशूट के जरिये निकलने के चलते चोट और स्ट्रेस की आशंका रहती है। अमृतसर से अभिनंदन को सीधे दिल्ली लाया जाएगा। जहां उनकी मेडिकल जांच होगी और जरूरी पूछताछ होगी। इससे पहले पाकिस्तान में सेना और रेडक्रॉस ने अभिनंदन का मेडिकल किया।
अभिनंदन को छोड़ने से पहले पाकिस्तानी सेना की ओर से उनका एक मिनट 24 सेकेंड का वीडियो जारी किया, जिसमें वह कह रहे हैं कि पाक सेना ने उनसे अच्छा व्यवहार किया। हालांकि, इस वीडियो में 40 से ज्यादा कट हैं, जिससे इसे विश्वसनीय नहीं माना जा रहा है।
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वतन वापसी पर पूरा देश खुश है। गिरफ्तारी के 55 घंटे बाद रात 9:10 बजे पाकिस्तानी अधिकारियों ने अमृतसर के अटारी बार्डर पर अभिनंदन को भारत को सौंप दिया। अभिनंदन ने जैसे ही भारत की धरती पर कदम रखा अटारी से कन्याकुमारी तक भारत मां का जयघोष गूंज उठा। वायुसेना अधिकारियों के साथ अभिनंदन के माता-पिता ने उनका स्वागत किया। अभिनंदन के स्वागत के लिए शुक्रवार सुबह से ही बॉर्डर पर हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी।
देशभक्ति के गीतों और ढोल की थाप पर सुबह से रात तक लोग थिरकते रहे। हालांकि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के दबाव में प्रक्रिया के नाम पर विंग कमांडर की रिहाई रात तक लटकाया गया। जांबाज अभिनंदन के वतन लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘विंग कमांडर अभिनंदन आपका घर वापसी पर स्वागत है। आपके अदम्य साहस से राष्ट्र गौरवान्वित है। हमारी सेनाएं 130 करोड़ भारतीयों के लिए एक प्रेरणा है। वंदे मातरम।’
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘घर में आपका स्वागत है। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पूरे देश को आप पर गर्व है।’
- रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान आप पर गर्व है। पूरा देश आपकी वीरता और कृतज्ञता की सराहना करता है। विपत्ति के सामने आपने अपने को शांत रखा। आप हमारे युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। आपको सलाम। वंदे मातरम।’
- लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘हमारे देश के इतिहास में यह पहली बार है, जब पाकिस्तान में फंसे किसी भारतीय सैनिक की इस तरह वतन वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ। हम समझ सकते हैं कि हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को झुका दिया और पड़ोसी देश दबाव में आ गया।’
- केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, ‘हमें खुशी है कि अभिनंदन को रिहा किया जा रहा है। अगर वे इसे शांति सद्भाव के तौर पर बता रहे हैं तो हमें इस बात की भी खुशी है लेकिन उन्हें (पाकिस्तान को) अभी बहुत कुछ करना बाकी है।’
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘विंग कमांडर अभिनंदन आपकी बहादुरी और जज्बे पर हमें गर्व है। वतन वापसी पर स्वागत और बहुत सारा प्यार।’
- गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई का एलान किया था। इमरान खान ने कहा था कि वो भारतीय पायलट अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा करेंगे। उन्होंने कहा था कि सदभावना के तहत वह ऐसा कर रहे हैं। हालांकि, भारत ने अभिनंदन को हवाई मार्ग से लाने को कहा था, लेकिन पाकिस्तान ने इसे नहीं माना और वाघा बॉर्डर से ही पायलट को सौंपने का फैसला लिया।
- इससे पहले आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जानकारी दी कि पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी-वाघा में शुक्रवार को होने वाला रिट्रीट समारोह रद्द कर दिया गया। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से समारोह किया गया।
- बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा पर दोपहर बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के मद्देनजर प्रशासनिक जरूरतों के कारण समारोह को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर पंजाब के अटारी में स्थित समारोह क्षेत्र में जनता को जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सैन्य आवश्यकताओं को देखते हुए यह फैसला किया गया है। इस कार्यक्रम में बीएसएफ के जवानों के साथ ही पाक रेंजर के जवान भाग लेते हैं।
- भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने की पाकिस्तान की घोषणा के बाद भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि वह चाहता है कि पायलट को हवाई मार्ग से वापस भेजा जाए ना कि वाघा सीमा से।आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। हालांकि देर रात पाकिस्तान ने भारत को जवाब दिया कि वह अटारी-वाघा सीमा से ही पायलट को वापस भेजेगा।
- भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान भी विंग कमांडर वर्तमान को वापस लाने के लिए एक विशेष विमान पाकिस्तान भेजने पर विचार कर रहा था। वर्तमान अब वाघा सीमा से स्वदेश लौटेंगे जो पाकिस्तान के लाहौर से करीब 25 किलोमीटर दूर है।
- पायलट अभिनंदन को बुधवार को उस समय पकड़ा गया था जब उनके मिग 21 विमान को मार गिराया गया और वह नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान की ओर उतरे थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में घोषणा की थी कि वर्तमान को शांति सद्भाव के तौर पर शुक्रवार को रिहा किया जाएगा।