नशा मुक्ति झारखंड बनाने का संकल्प को आगे बढ़ाएंगे : गिरिजा शंकर उपाध्याय ।

नशा मुक्ति झारखंड बनाने का संकल्प को आगे बढ़ाएंगे : गिरिजा शंकर उपाध्याय ।

 

 

गोमो: भारत टीबी मुक्त दिवस के अवसर पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष गिरजा शंकर उपाध्याय ने पांच हरिजन टीवी रोग से पीड़ित एवं एक अति पिछड़े को टीवी रोग से मुक्त कराने हेतु गोद लिया और यह प्रण लिया की टीवी रोग उन्मूलन हेतु सेवा करूंगा एवं इसके कारण को अवगत होने के बाद जो मुझे लगा की इसके पीछे अवैध दारू है। जिसमें मूल कारण यूरिया उपयोग कर महुआ को गलाना और उसका सेवन करना और उस परिवार को पोस्टिक आहार नहीं मिलना मुख्य कारण है। इसलिए डॉo श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान कर लोगों और महिलाओं को जागरूक कर नशा मुक्ति झारखंड बनाने का संकल्प लिए।

Related posts

Leave a Comment