कोटालपोखर:- बरहरवा प्रखण्ड अन्तर्गत कोटालपोखर स्थित हाटपाड़ा में चापाकल के ख़राब होने की वजह से आसपास के ग्रामीणों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है! ख़राब चापाकल एवं पानी का निकास ना होने की वजह से गंदगी जैसी समस्या से ग्रामीणों को आये दिन दिक्कत होती रहती है एक तरफ बढ़ती गर्मी की वजह से पानी का अभाव होना चिंता का विषय बना हुआ है ग्रामीणों द्वारा बहुत प्रयास करने के बाद भी पानी से सम्बंधित समस्या का कोई विकल्प नहीं हो पा रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है हाटपाड़ा स्थित चापाकल से पुरे हाट सहित आसपास के लोगों को पानी मिलता रहा है लेकिन अचानक से बार-बार चापाकल का ख़राब हो जाना बहुत ही दुख की बात है ग्रामीणों द्वारा कई बार चापाकल को ठीक कराया जा चुका है लेकिन लंबे समय से चापाकल की स्थिति ख़राब होने से ग्रामीणों में निराशा देखने को मिल रही है लोग बेहाल है और जो लोग इस चापाकल पर निर्भर होकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे उनके लिये ये बहुत बड़ी समस्या है ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द इस परिस्थिति पर काबू पा कर समस्या से निजात हासिल किया जा सके!
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...