बांका कटोरिया से श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट
बांका कटोरिया क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अन्तर्गत रंगापतार गांव वार्ड संख्या सात में बिजली समस्या से लोग परेशान है। बताते चलें की इस गांव में पांच बार रिपेयरिंग ट्रान्सफरमर लगाने के बावजूद जल चुका है। लेकिन अभीतक इस गांव के जर्जर तार को ठीक नही किया गया है। जिनसे बराबर लगाये रिपेयरिंग ट्रान्सफरमर जल जा रहा है। जो काम बिजली विभाग द्वारा गांव मे होना चाहिए वो नही होने एवं जले हुए ट्रान्सफरमर की जगह रिपेयरिंग ट्रान्सफरमर लगाने से ग्रामीणों को बिजली समस्या से जूझना पड़ रहा है। समस्या इतनी गंभीर हो गई हे की बिजली तार को समेटकर घर के आस-पास टांग दिए जा रहे हें जिनसे कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है। साथ ही कई जगह बिजली पोल गिर जाने से पेड़ में तार बांधकर बिजली की राह जोह रहे है। वही वार्ड सदस्य गजानंद कुमार यादव का कहना हे की कई बार इस गांव की बिजली समस्या को लेकर स्थानीय बिजली विभाग कनीय अभियंता कटोरिया के युवराज कुमार को फोन कर बोले लेकिन नंबर देख दूसरे बार से फोन नही उठाते है। जिनसे समस्त ग्रामीणों को बिजली समस्या हो रही है।
वही गांव के बिजेंद्र यादव का कहना हे की जर्जर तार आपस में टकराने से आग लग जाते हें और एक महिना के अंदर एक ट्रान्सफरमर जल जाते है। इस गांव में न्यू ट्रान्सफरमर लगाते हुए हरेक बिजली पोल में कनेक्टिंग बॉक्स की जरूरत हे जिनमे बिजली विभाग द्वारा रिपेयरिंग ट्रान्सफरमर लगाकर बीजली सप्लाई कर देने से ट्रान्सफरमर जल जा रहा है। जिनसे ग्रामीणों को एक सप्ताह से बिजली नही मील रही है। वही गांव के कटकुनी यादव, कुन्दन यादव, सुरेन्द्र यादव, तारणी यादव, छोटू यादव, रूपेश यादव, सोनू यादव, लेविन कुमार, सिया देवी रूकमणि देवी, मनोरमा देवी,गुड़ी देवी, मनीका देवी, कुलदीप यादव एवं समस्त ग्रामीण बीजली समस्या से दुखी है।
इस बीजली समस्या को लेकर स्थानीय बिजली विभाग कनीय अभियंता कटोरिया के युवराज कुमार का कहना हे की गांव में केवल तार लगाने के साथ कनेक्टिंग बॉक्स लगाते हुए न्यू ट्रान्सफरमर लगाया जायगा। और जल्द-से-जल्द बिजली सप्लाई दे दिया जायगा।