गिरिडीह,प्रतिनिधि। गिरिडीह के कोडरमा कोवाड़ मेन रोड के डबरसैनी के जर्जर रोड को पथ प्रमंडल तीन करोड़ के लागत से दुरुस्त करा रहा है। लेकिन सड़क निर्माण की क्वालिटी को लेकर गुरुवार को कई ग्रामीणों ने हंगामा किया और सड़क निर्माण के कार्य को रोक दिया। तो दुसरी तरफ निर्माण कार्य रुका तो संवेदक छोटेलाल ने ग्रामीणों और इलाके के रामदेव यादव पर मुंशी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाकर केस कर दिया। हालांकि बिरनी थाना पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। लेकिन दोनों और से आरोप-प्रत्यारोप भी खूब हो रहा है। वैसे मामले की जांच करने पहुंचे बिरनी थाना के एसआई रामाशंकर भी पूरे मामले को समझते हुए संवेदक छोटे लाल को तुंरत निर्माण कार्य शुरु करने का सुझाव दिया। जिसे आवागमन बाधित नहीं हो। जानकारी के डबरसैनी से लेकर कल्हाजोरी के बीच छह किमी की सड़क जर्जर है। तो पथ प्रमंडल द्वारा इसे तीन करोड़ के लागत से निर्माण कार्य शुरु कराया गया। निर्माण कार्य हर रोज की तरह गुरुववार को भी चल रहा था। इसी क्रम में इलाके के छोटे लाल यादव कई ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचे और निर्माण कार्य यह कहते हुए रुकवा दिया कि निर्माण कार्य में क्वालिटी को नहीं देखा जा रहा है और घटिया समानों को लगा दिया जा रहा है। इसके बाद ही मामला बिगड़ा और निर्माण कार्य ठप कर दिया। इस दौरान जब बिरनी थाना पुलिस पहुंची, तो पूरे माजरे को समझते हुए निर्माण कार्य शुरु कराया।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...