ग्रामीणों ने तीन चोर को पकड़ किया पुलिस के हवाले

सुस्मित तिवारी

पाकुड़: सोमवार को पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के प्यादापुर, बेलडांगा गांव से सुबह तकरीबन ग्यारह बजे स्थानीय ग्रामीणों ने तीन नाबालिक लड़को को शक के आधार पर पकड़ा, दरअसल ग्रामीणों ने बताया की तीन लड़के रेलवे लाइन की तरफ से एक बोरा कंधे में लाद कर गांव की तरफ आ रहे थे,ग्रामीणों के द्वारा पूछे जाने पर तीनो लड़कों के द्वारा बोरा जमीन पर फेंक कर भागने लगा, भागने पर ग्रामीणों ने दौड़ कर तीनों लड़कों को पकड़ लिया। तीनों लड़कों को पकड़ बेलडांगा गांव स्थित ओवरब्रीज के नीचे एक खंभे से बांध दिया और उनके पास से बरामद बोरा की जांच की गई तो बोरा के अंदर से काफी मात्रा में केबल तार की बरामदगी हुई, जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले संबंधित की सूचना मुफ्फसिल थाना प्रभारी को दी,थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआई पप्पू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की, इस चोरी मामले पर पुलिस ने ग्रामीणों के लिखित आवेदन पर कार्यवाही करते हुए मामले पर कांड संख्या 21/24 दर्ज किया है,चूंकि तीनो लड़के नाबालिक है इसलिए पुलिस के द्वारा सारी कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जायेगी। छानबीन के बाद पता चला की तीनों लड़के पश्चिम बंगाल के ग्राम लालमारी, मदरसा के समीप फरक्का, जिला मुर्शिदाबाद का रहने वाला है।

Related posts

Leave a Comment