*जलमिनार खराब, पानी के लिए ग्रामीण है परेशान, लोगों में आक्रोस*

*जलमिनार खराब, पानी के लिए ग्रामीण है परेशान, लोगों में आक्रोस*

 

देवघर संवादात:-

 

देवघर प्रखण्ड के पंचायत घरवाडीह अंतर्गत ग्राम धनगर के ग्रामीणों को पीने पानी के लिए यहां-वहा भटकना पड़ रहा है। गांव में 50-60 घर के बसिंदा परिवार के लोग रहते है। ग्रामीणों को पानी की सुविधा के लिए पंचायतीय स्तर से 15 वें वित आयोग के तहत लगभग साढ़े तीन लाख रूपये की लागत से दो हजार लीटर क्षमता वाली जल मीनार बनवाया गया। ग्रामीण जलमीनार लग जाने से काफी खुश हो गये। लेकिन बनने के एक माह के बाद ही जलमिनार खराब हो गया। कई बार ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया और जुड़े अधिकारी को सूचना देकर खराब पड़े जलमीनार की मरम्मती कराने की मांग की। लेकिन करवाई नही हुई। आज ग्रामीण दूर से जाकर पानी लाने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया की पानी पीने के लिए काफी परेशानी हो रही है। जलमिनर का निमार्ण कार्य ठेकेदारी बंदर बांट की भेंट चढ़ गई है। पंचायत के मुखिया ग्रामीणों की समस्या सुनने कभी गांव नही आता है।

Related posts

Leave a Comment