गोमो रेल आरओबी में गिट्टी गिरे रहने के कारण वाहन हो रहे दुर्घटना ग्रस्त

गोमो : रेल आरओबी गोमो के पुल पर हर समय गिट्टी गिरे रहने के कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कत हो रही है। गिट्टी पर वाहन का चक्का पड़ने पर गाड़ी फिसलकर दुर्घटना हो रही है। मामले की जानकारी देते हुए घुनगुसा पंचायत के मुखिया लक्ष्मी नारायण ने कहा कि इस ब्रिज पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन चलते हैं। जिसमें दर्जनों हाइवा ट्रक से ओवर लोड गिट्टी की ढुलाई होती है। जहां पर गिट्टी गिरती है वहां पर ट्रेनिंग प्वाइंट है जिससे भारी मात्रा में गिट्टी सड़क पर गिर जाती है। जिसके फिसलन से छोटे बड़े वाहनों की दुर्घटना हो रही है। अभी हाल ही में उक्त स्थान पर मेरी भी कार की दुर्घटना हुई। जिसमें मेरी कार बुरी तरह छतिग्रत हो गई है। हम स्थानीय प्रशासन से मांग करते हैं की ओवर लोड गिट्टी ले जा रहे वाहन को रोका जाए। नही तो हम सभी जनप्रतिनिधि इसके खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Related posts

Leave a Comment