News Agency : कांग्रेस के दिग्गज और लोकप्रिय नेताओं में से एक एम. वीरप्पा मोइली ने एक बार फिर से चौंकाने वाला बयान दिया है, जिससे कांग्रेस और जेडीएस के बीच चल रहा कोल्ड वॉर और बढ़ सकता है, शनिवार को कहा कि पार्टी के कद्दावर नेता ने कहा कि अगर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने जद (एस) के साथ गठबंधन नहीं किया होता तो वह 15 से 16 सीटों पर चुनाव जीतती। उन्होंने कहा कि गठबंधन पर विश्वास करना पार्टी की सबसे बड़ी ‘गलती’ थी।मोइली ने कहा कि सौ फीसदी सच बात है कि अगर चिकाबल्लापुर समेत राज्य की कई सीटों पर अगर गठबंधन नहीं होता तो कांग्रेस को निश्चित तौर पर 15- sixteen सीटें हासिल होतीं। मोइली ने ये बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या अगर गठबंधन नहीं होता तो वह चिकाबल्लापुर में जीत जाते।आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मोइली सत्तारूढ़ कांग्रेस – जद (एस) के संयुक्त उम्मीदवार थे, वो इस बार के चुनाव में चिकबल्लापुर में भाजपा के उम्मीदवार बी एन बाचे गौड़ा से एक लाख 82 हजार 110 मतों से पराजित हुए हैं, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और जद (एस) गठबंधन राज्य में केवल एक सीट जीतने में कामयाब रहा जबकि भाजपा ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की है।इससे पहले भी मोइली ने कहा था कि कर्नाटक में पार्टी के नुकसान के लिए कांग्रेस-जेडी (एस) गठबंधन जिम्मेदार ठहराया था, टाइम्स नाउ के साथ खास बातचीत में मोइली ने दावा किया था कि जेडी (एस) के साथ के साथ पार्टी के गठबंधन की वजह से कर्नाटक लोकसभा चुनाव में खुद के अलावा कई कांग्रेस नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है। मोइली ने कहा कि पार्टी को खड़े करने के लिए गठबंधन करना कोई रणनीति नहीं है।
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...