कई दुकान में चोरी का असफल प्रयास भी किया गया

 वसीम आलम 

साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनशाही में शनिवार की रात्री चोरों ने भीषण चोरी की। चोरों ने एक सरकारी शराब की दुकान, एक कपड़े की दुकान, एक किराना की दुकान में लाखों के समान व नगद रुपए उड़ा लिए। वहीं कई दुकान में चोरी का असफल प्रयास भी किया। शराब दुकानदार सोनू कुमार ने बताया कि उन्हें टाइगर दुकानदार से सूचना मिली कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान से कैश लगभग 2.75 लाख रुपए और शराब की कई बोतल गायब मिली हैं। कपड़ा दुकानदार अभिषेक दास ने बताया कि लगभग लाखों रुपए के कपड़ो व नगद 9 हजार रुपए की चोरी हुई है। दुकान के पीछे से चोर दुकान के अंदर घुसे थे। पीछे की खिड़की व छत का दरवाजा टूटा हुआ मिला है। चंदन कुमार दास ने बताया कि उनके किराने की दुकान से नगद 5 हजार व लगभग 2 हजार का समान चोरी हुआ है। चोर छत से अंदर घुसे थे। इधर चोरों ने शंकर वर्मा के आभूषण की दुकान में भी चोरी करने का असफल प्रयास किया। इधर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment