गोमो। स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को तोपचांची प्रखंड अंतर्गत उर्दू प्राथमिक विद्यालय लोको बाजार गोमो में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत क्विज स्लोगन एवं मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। इस दौरान मतदाताओं ने यह शपथ लिया की इस बार शत प्रतिशत मतदान करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत महतो, अमूल चन्द्र महतो, सौरभ पाल, मोहम्मद सलाउद्दीन, इकबाल अहमद, मेनका देवी, वंदना देवी, रेहाना खातून, कनिजा खातून, सहित कई मतदाता उपस्थित थे।
स्वीप कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय लोको बाजार गोमो में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
