गोमो। रेलवे द्वारा हो रहे हैं गोमो फ्लाईओवर कार्य एवं डीएफसीसीआईएल के कार्य हेतु जो प्लांट रामाकुंडा, बरवाडीह पंचायत अंतर्गत लगा हुआ है ,उन मजदूरों की मजदूरी तथा राशि बढ़ोतरी को लेकर उप प्रमुख हेम लाल महतो के अगुवाई में कंपनी के इंचार्ज से वार्ता करते हुई।
मजदूरों की मजदूरी राशि बढ़ोतरी को लेकर उप प्रमुख की अगुवाई में कंपनी के इंचार्ज से वार्ता हुई।
