बालूमाथ। प्रखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूमाथ चतरा एनएच 22 मुख्य सड़क मार्ग स्थित टमटम टोला के पास एक अनियंत्रित ट्रक बिजली पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार अहले सुबह चतरा की ओर से आ रही ट्रक वाहन टमटम टोला स्थित बिजली पोल में टक्कर मार दी। जिससे बिजली पोल और उसके समीप झोपड़ी नूमा मचान क्षतिग्रस्त हो गई।और चालक उपचालक बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों ने बताया कि जिस वक्त यह घटना घटी उस समय बिजली थी लेकिन ट्रक के टक्कर से पोल तो गिर गई लेकिन बिजली का तार ऊपर ही रह गया जिससे बड़ी घटना होने से चल गई। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व उसी जगह पर देवघर बोल बम से सवारी वाहन में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे कांवरिया बिजली पोल से टकरा गए थे। जिससे पांच लोगों की मौत हो गई थी।
अनियंत्रित ट्रक बिजली पोल से टकराई बाल-बाल बच्चे चालक उपचालक
