कबूतर खोपी में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट मामले में दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल, इलाज कराने पहुंचे सदर अस्पताल

 संवाददाता

साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के कबूतर खोपी में मंगलवार की शाम दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई। जहां इस मारपीट की घटना में मनीष चौधरी उम्र 18 वर्ष एवं उसके पिता रिंकू चौधरी को वही के रहने वाले 5 से 6 लोगों ने गंभीर रूप से मारपीट करते हुए घायल कर दिया। उधर मारपीट की घटना में घायल हुए दोनों पिता पुत्र अपना इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. सचिन कुमार ने इलाज किया। इसको लेकर घायल युवक मनीष चौधरी ने बताया कि उनके दादा रामवृक्ष चौधरी पड़ोस में ही रहने वाले राज कुमार चौधरी के यहां काम करने के लिए बोल रहा था तभी उनके पिता रिंकू चौधरी अपने पिता से बात करने गया तभी पीछे से राजकुमार चौधरी, विकास चौधरी, मिथुन चौधरी, दिलीप चौधरी, मीना देवी पति राजकुमार चौधरी एवं बोनी कुमारी ने उन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां पिता को मारता देखकर जब युवक बचाने के लिए गया तो उसके साथ भी सभी लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में सदर अस्पताल लेकर आए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के देखरेख में इलाज किया गया। वही घायल युवक ने बताया कि वो जॉब की तैयारी कर रहा है और ये लोग हमेशा उसके साथ मारपीट करते रहते है इसके पहले भी जिरवाबाड़ी थाना में इन लोगों के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है फिर भी थाना के तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है। उधर थाना प्रभारी पंकज दुबे ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Related posts

Leave a Comment