मंडरो। साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़रा पंचायत के बड़ा गड़रा गांव में सोमवार को अचानक मोटरसाइकिल का चाभी चालू करने से ही शॉर्ट सर्किट हो गया। जिसके कारण घर में रखा दो बाइक जलकर पूरी तरह राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, अचानक आग लगने से गांव के आसपास एवं पीड़िता के घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया लोग कुछ समझ पाते तब तक घर में रखा महत्वपूर्ण कागजात समेत दोनों बाइक जलकर राख हो गया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक, थाना प्रभारी प्रकाश रंजन को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची बीडीओ ने पीड़िता से घटना की पूरी जानकारी ली साथ ही मिर्जाचौकी थाना के पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और घटना से संबंधित पूछताछ किया। पीड़ित परिवार का नाम मुंशी बेसरा पिता सुखल बेसरा बताया जा रहा है। इस संबंध में बीडीओ श्रीमती कनक ने बताया कि घर में हुई क्षति का राजस्व कर्मचारी के द्वारा आकलन लगाया जा रहा है। सरकारी प्रावधान के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।
शॉर्ट सर्किट से दो बाइक जलकर राख, गृह स्वामी परेशान
