आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता बड़कागांव।
बड़कागांव हजारीबाग मुख्य सड़क के पंकरी बरवाडीह मेगालिथ स्थल के समीप अहले सुबह लगभग 4:30 बजे छर्री लदा हाइवा ने मोटरसाइकिल से कोयला बेचने वाले मजदूर को चपेट में लिया मौके पर हाईवा के बैट्री से शाॅट सर्किट होने से मोटरसाइकिल व हाइवा दोनों में आग लग गई हाईवा का एक साइट के सभी चक्कें और इंजन भी पूरी तरह जल गया वहीं मोटरसाइकिल सवार जिंदा जला। वहीं मोटरसाइकिल व हाईवा धू- धू कर जल रही है। घटना का पता चलने पर स्थानीय ग्रामिण पहुंचे थे उनलोगो ने बताया की उस समय दोनों वाहनों में लगी आग भयावह थी आग की लपटे उपर बिजली की तार तक पहुंच रही थी।शव पुरी तरह जल चुका था मोटरसाइकिल भी आधा से अधिक जला चुका था। वहीं एनटीपीसी और त्रिवेणी- सैनिक की दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता मिली।
घटनास्थल पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे साथ में प्रखंड विकास पदाधिकारी बड़कागांव जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ने स्थिति का जायजा लिया। शव को उठाने के पहले ग्रामिणों से वार्ता करते हुए बीडीओ जितेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि सड़क दुर्घटना को आपदा प्रबंधन के तहत रखा गया और इसमें जो लाभ मिलना है वो सरकार की ओर से दी जाएगी साथ ही पारिवारिक लाभ योजना के तहत जो भी लाभ मिलना है वो दिया जाएगा साथ ही गाड़ी के इंश्योरेंस के तहत क्लेम कर सकते हैं। वहीं विधायक ने मृतक की पत्नी को रोजगार से जोड़नें का आश्वासन दी है।
मृतक की पहचान जले मोटरसाइकिल के अवशेष से शिनाख्त हुआ पंकरी बरवाडीह निवासी निर्मल कुमार पिता बुधन साव के रुप में हुई है बताया जाता है कि मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो छोटे बच्चे एक पुत्र व एक पुत्री व बुढ़े बाप व एक बड़ा भाई छोड़ दुनिया से चल बसा।
स्थानीय लोग नो इंट्री का सख्ती से पालन करने और बाईपास सड़क की मांग कर रहे थें।
मौके पर बीडीओ, जितेंद्र कुमार पाण्डेय, इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह,एस आई अजीत कुमार,विजय कुमार सिंह, अभय कुमार,ए एस आई बसंत प्रसाद रुस्तम अली के अलावे सशस्त्र बल ,एंव जिप प्रतिनिधि इब्राहिम, मुखिया बिमला देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष किशोर राणा, मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव,ग्रामिण रामचंद्र साव ,प्रभु राम,संतोष कुमार,ओमप्रकाश कुमार,प्रेम साव,दिपू साव ,केदार साव सहित सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।