दो अलग सड़क हादसे में भैंस सहित दो कि खासी की मौत 

विरोध में घंटों सड़क जाम

सुस्मित तिवारी

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग अलग जगह पर सड़क हादसे में एक भैंस सहित दो खस्सी मरा. मुवावजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.पहली घटना थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क रांगा गांव में घटी. जहा ग्रामीणों ने मुवावजे की मांग को लेकर डेढ़ घंटा जाम रहा. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों समझने के पश्चात सड़क को जाम से मुक्त किया. 

वही दूसरी घटना थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा घरमपुर मुख्य सड़क गोहांडा के समीप रविवार को तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से एक भैंस का मौत हो गया जबकि ट्रक असंतुलित होकर सड़क से नीचे जाकर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.हालांकि घटना में चालक को किसी प्रकार का चोट नही आई है. वही मवेसी मालिक सहित सैकड़ो की संख्या में  ग्रामीण मुवावजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.

 सड़क जाम दोपहर एक बजे से  चार बजे तक रहा. जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या बीआर 06 जीडी 2027 घरमपुर की ओर से आ रही थी कि गोहांडा के समीप सड़क पार हो रहे भैंस को ठोकर मार दिया जिससे भैसा की मौत हो गया. सड़क जाम की  सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण मवेसी का दो लाख रुपए की मांग पर अड़े रहे.

 वही  बीडीओ श्रीमान मरांडी घटना स्थल पर पहुंच काफी समझने के बाद 60 हजार रुपए  में माने. तबजकर ट्रक मालिक के द्वारा मवेसी मालिक को 60 हजार नगद दिया. इसके पश्चात ग्रामीणों ने चार घंटे के बाद सड़क को जाम को मुक्त किया. वही सड़क जाम से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की काफी लंबी कतारें लगी रही. भीषण गर्मी से यात्री काफी परेशान रहा.

Related posts

Leave a Comment