रिपोर्ट- प्रमोद कुमार सिंह
औरंगाबाद/ रफीगंज–गोह पथ के तिनेरी मोड़ से करीब 200 मीटर आगे बीते रात्रि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर, एस आई वर्षा कुमारी, एस आई परमजीत कुमार मंडल, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान बंदेया थाना क्षेत्र के बक्सर गांव के अवधेश यादव के 25 वर्षीय पुत्र सर्वोदय कुमार उर्फ माधव कुमार एवं गोह थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव निवासी सिद्धनाथ भगत के 35 वर्षीय पुत्र प्रभुनाथ उर्फ मनु कुमार के रूप में की गई है।
घटना के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को रखकर करीब 3 घंटे तक सड़क जाम कर दिया। परिजन मुआवजे एवं हाइवा चालक के गिरफ्तारी की मांग करने लगे। वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक एवं हाइवा को जब्त कर थाना लाया। इस मामले में मृतक सर्वोदय के पिता अवधेश यादव ने रफीगंज थाना में आवेदन देते हुए उल्लेख किया है कि बीते रात्रि मेरा लड़का रफीगंज से अपने मित्र डिहुरी गांव निवासी प्रभुनाथ के साथ बाइक से घर आ रहा था। मेरे बेटे के गाड़ी के आगे चल रहे हाईवा चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से बाइक हाईवा से टकरा गई। जिसमें सर्वोदय कुमार और प्रभुनाथ की मौत हो गई।
मंगलवार की अहले सुबह पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पैतृक गांव के श्मशान घाट पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। अवधेश कुमार यादव ने हाईवा रजिस्ट्रेशन नंबर JH07L6415 एवं उसके चालक को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है।हाईवा को जप्त कर लिया गया है तथा चालक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है।