कामेश्वर साह संवाददाता फुल्लीडुमर बांका
थाना क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी कानून को सफल बनाने को लेकर फुल्लीडुमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के नेतृत्व में लगातार शराब निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री, पियक्कड़ों कि धर पकड़ सहित भारी मात्रा में शराब बनाने हेतु फुलाया ज
हुआ जावा महुआ एवं शराब निर्माण की बड़ी-बड़ी भट्टी को अभियान चलाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाती रही है। उसी कड़ी में 14 जनवरी 2025 मंगलवार को थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के नेतृत्व में अपर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन, एस आई प्रीति कुमारी, महिला सिपाही एवं अन्य सशस्त्र पुलिस जवानों के सहयोग से शराब बिक्री की गुप्त सूचना पर प्रातः कालीन गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के घुठियारा गांव में छापेमारी की गई। जहां छापेमारी के दौरान पुलिस ने महिला पुलिस वालों के सहयोग से घुठियारा गांव के रेखा देवी एवं समिया देवी के घर से अलग-अलग पॉलिथीन में बंधे कूल 34 लीटर चूलाई गई देसी महुआ दारू को बरामद किया गया। साथ ही शराब के साथ रंगे हाथ रेखा देवी पति कैलाश मांझी एवं समिया देवी पति मोरा मांझी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला शराब कारोबारी के विरुद्ध मध् निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर महिला पुलिस बलों की अभिरक्षा में देर शाम गिरफ्तार महिला शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया।