गिरिडीह पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, फर्जी लिंक भेजकर करते थे ठगी

गिरिडीह पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, फर्जी लिंक भेजकर करते थे ठगी

 

गिरिडीह, प्रतिनिधि । एसबीआई के योनो एप बंद होने का फर्जी लिंक मोबाइल यूजर्स को भेज कर उनके बैंक खाते से पैसे टपाने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरिडीह साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे दिन बुधवार को प्रेसवार्ता कर डीएसपी संदीप सुमन और साइबर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने दोनो अपराधियो का जानकारी दिया। गिरफ्तार अपराधियों में गांडेय के पुनिडीह टोला के सचिन वर्मा और मिथलेश वर्मा शामिल है। लेकिन दोनों के गिरफ्तारी के बाद जो मामला सामने आया, वो खुद में हैरान करने वाला है, क्योंकि दोनों साइबर अपराधी सचिन और मिथलेश वर्मा यूजर्स को यही फर्जी लिंक भेज कर जहां उनके बैंक खाते से पैसे उड़ाते थे और यूजर्स के खाते से उड़ाए गए लाखो रुपये से पांच अपराधी पोर्टब्लेयर तक सैर सपाटे के लिए गए थे। लेकिन गांडेय के पुनिडीह गांव से साइबर पुलिस सिर्फ दो अपराधियों सचिन और मिथलेश वर्मा को ही दबोच पाई है। अखिलेश वर्मा, सुमन और कुंदन फरार होने में सफल रहा पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से चार मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि फरार तीनों अपराधी ही इन दोनों गिरफ्तार अपराधियो को योनो बंद होने का फर्जी लिंक महज पांच हजार में बेचते थे। पुलिस ने सचिन और मिथिलेश के पास से अब तक तीन लाख के मोबाइल फोन खरीदने का प्रमाण मिला है, दोनों अपराधियों ने अब तक इसी तरह के अनगिनत फर्जी लिंक मोबाइल यूजर्स को भेज कर 20 लाख से अधिक की राशि जुटाई और इन पैसे से पोर्टब्लेयर जाने के साथ ही 13 लाख मूल्य का डिजिटल गोल्ड की खरीदारी भी किया है।

Related posts

Leave a Comment