तौफीक अंसारी आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता केरेडारी
केरेडारी: बीकेएस तिवारी ग्रुप के नाम से कोयलांचल क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले गिरोह का केरेडारी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। केरेडारी पुलिस ने संगठन के तौकीर अंसारी, तौहिद अंसारी दोनों के पिता शाकिर अंसारी ग्राम मतवे थाना बुडमु जिला रांची को घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों को पुछताछ के उपरांत पुलिस ने हजारीबाग जेल भेज दिया। इन पर चट्टीबरियातू परियोजना में टायकून कंपनी के वाहनों को जलाने वा लबानिया मोड़ के समीप वाहनों को जलाने का प्रयास करने का आरोपी हैं. इस मामले में थाना कांड संख्या 126/24 धारा 115/126/308/324/326/327/351/352 के तहत मामला दर्ज हैं।
केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने अपराधियों के द्वारा पुछताछ में अपना गुनाह कबूल करने की बात कहा। आगे अपराधियों ने पुलिस को बताया की अपने चाचा अनीश अंसारी पिता स्व उसमान अंसारी जो प्रतिबंधित टीएसपीसी एरिया कमांडर हैं जिसके कहने पर हम दोनो भाई संगठन के नाम पर काम करने लगे। करीब एक साल तक दिवाकर गंझू के नेतृत्व में बड़कागांव, केरेडारी, टण्डवा, खलारी, उरीमारी, बुढमू, पतरातु, बचरा क्षेत्र में दोनो भाई प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन के नाम पर लेवी वसूली किये। हमलोगो ने अलग से बीकेएस तिवारी ग्रुप बना कर काम करना शुरु कर दिया. ताकि हमलोग के बारे में किसी प्रकार का कोई शक न हो। इस संगठन का कमाण्डर केरेडारी के डमारु के पहाडी उर्फ रमेश महतो उर्फ रमेश्वर महतो पिता मुनेश्वर महतो हैं. उसके नीचे मेरे चाचा अनीश अंसारी काम करता है। दोनों के कहने पर 16 जुलाई के मध्यरात्रि 12.30 बजे भदईखाप लबनिया मोड़ के समीप ट्रान्सपोटिंग वाहन में आग लगाये थे और बीकेएस तिवारी संगठन के नाम से पर्चा फेंका था। साथ ही संगठन के नाम से मेरे चाचा अनीश अंसारी ने रित्विक कंपनी के कोडिनेटर शेख रिजवान के वाट्सप पर 8840465261 नंबर से वाट्सप कॉल पर आगजनी की घटना से अवगत कराते हुए लेवी का मांग किया गया था। और नही देने पर बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दिया था. वहीं गिरफ्तार तौहीद अंसारी ने 26 जुलाई के रात्रि टायकून कंपनी में गोली बारी वा वाहनों को जलाने की घटना में पहाड़ी उर्फ रमेश महतो उर्फ रमेश्वर महतो, अनीश अंसारी, डमारु के विकम उर्फ मुनेश्वर गंझू, समेत 3 अन्य लोगो को शामिल होने बात स्वीकारा। आगे कहा की सभी अपराधी अपाची मोटरसाईकिल से चट्टीबरियातु कोल परियोजना में पहुंचे थे। वर्क शॉप में खड़े दो वाहनों को जलाने वा बीकेएस तिवारी के नाम पर्चा फेकने की बात बताया। घटना को अंजाम देने के उपरांत रात जंगल में बिताने वा सुबह घर पहुंचने की जानकारी अपराधियों ने पुलिस को दी।