देवरी में तालाब में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नहाने के क्रम में गहरे पानी में जाने से हुई दोनों बच्चों की मौत

गिरिडीह,प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के हरला गांव के तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गईं। मृतक देवरी थाना इलाके के गार्डीह गांव निवासी 10 वर्षीय शिवम विश्वकर्मा और भोजपुर गांव निवासी प्रियांशु कुमार शामिल हैं। घटना के बाद दोनों ही गांव में कोहराम मच गया। जिस किसी को भी घटना की जानकारी मिली वे तालाब के पास पहुंच गए। इस दौरान स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया। बच्चों के शव को देखकर परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल हो गया। जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी के कारण गार्डीह और भोजपुर गांव के दोनों बच्चे नहाने के लिए हरला गांव के तालाब गए हुए थे। दोनों बच्चे तालाब में डुबकी लगा रहे थे तभी वे नहाते हुए गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इस दौरान बच्चों ने हल्ला करना शुरू दिया। तालाब के समीप काफी संख्या में लोग नहाने के लिए जुटे थे। लोगो ने जब बच्चो को डूबते हुए देखा तो उन लोगो ने भी हल्ला करना शुरू किया। लेकिन जब तक कोई सहयोग के लिए बच्चों के पास पहुंच पाता तब तक दोनों बच्चे तालाब में डूब चुके थे और उनकी मौत हो चुकी थी।

Related posts

Leave a Comment