दुम्मा मोड़ से 1080 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

चकाई/संवाददाता

चकाई: चिहरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दुम्मा मोड़ के समीप डीसीएम ट्रक से 1080 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया है। साथ ही दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार हुए दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने चिहरा थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे समकालीन अभियान के क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जमुई को गुप्त सूचना मिली कि उजले रंग डीसीएम ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब झारखंड राज्य के बोकारो से चलकर गिरिडीह के रास्ते आने वाला है तत्पश्चात छापामारी दल का गठन करते हुए दुम्मा मोड़ के समीप सघन वाहन जांच प्रारम्भ किया गया जांच के क्रम में सुबह 6 :55 बजे एक उजले रंग का डीसीएम ट्रक तेजी से पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा जिससे खदेड़कर वाहन को घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया गया जिसके बाद वाहन में बैठे शराब कारोबारी चंदन कुमार पिता बाल्मीकि सिंह,प्रभातचास थाना चास जिला बोकारो दूसरा लछमन कुमार पिता रामनरेश राय,सा तेलीडीचास थाना चास जिला बोकारो झारखंड को अपने हिरासत में लेते हुए पूछताछ किया गया तो संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर डीसीएम ट्रक में बने तहखाने से कुल 120 कार्टून 1680 बोतल में कुल 1080 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ जिसके बाद वाहन सहित विदेशी शराब जप्त कर पकड़ाए दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस खेप में कई विदेशी शराब के ब्रांड्स शामिल हैं। बताया जाता है कि शराब की खेप बोकारो से लखीसराय जा रहा था। छापामारी में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के अलावे चिहरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, बिचकोडवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार,पुअनि रामकेश्वर पासवान,प्रपुअनि शिवनंदन कुमार,डीआईयू टीम, सेप बल शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment