आलोक कौशिक,
तेलंगाना के बारहवीं के रिजल्ट अठारह अप्रैल को जारी हुए थे जिसे ग्यारह दिन हो चुके हैं। ग्यारह दिनों में इक्कीस छात्रों की मौत की खबर आ चुकी है। तेलंगाना बोर्ड से करीब दस लाख छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी जिसमें से तीन लाख फेल हो गए थे। जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में रिजल्ट में गड़बड़ी की बात की गई थी। छब्बीस अप्रैल तक अठारह छात्रों की आत्महत्या के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की थी।
आयोग ने पूछा था क्यों प्रशासन ने हैदराबाद की निजी कंपनी ग्लोबलरेना टेक्नोलाजी को परीक्षा एनरोलमेंट का ठेका दिया। जबकि पहले इसे किसी सरकारी एजेंसी को ही दिया जाता था। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव एसके जोशी को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में इसकी रिपोर्ट मांगी थी। पूछा था आरोपियों के खिलाफ क्या किया गया और पीड़ित परिवारों की कैसे मदद की गई।
दरअसल, ग्लोबरेना टेक्नोलॉजी का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है और उसके खिलाफ कई शिकायते भी दर्ज हैं।तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) इंटरमीडिट के नतीजों को देखते हुए राज्य सरकार ने इस साल परीक्षा में फेल हुए तीन लाख से ज्यादा छात्रों की कॉपियों को दोबारा जांचने का आदेश दे दिया था। बारहवीं में फेल हुए स्टूडेंट्स में एक गज्जा नाव्या को तेलगु पेपर में शून्य अंक प्राप्त हुए थे। नाव्या ने अपना तेलुगू पेपर री-इवैल्युएशन के लिया दिया।
री-इवैल्युएशन करने पर नाव्या को जिस पेपर में शून्य अंक दिखाया गया था, उसमें निन्यानवे अंक मिले थे। नव्या का मामला इस संदेह को मजबूत करता है कि रिजल्ट तैयार करने में कई गड़बडि़यां हुई हैं। इसके कारण ज्यादातर छात्रों को विफल कर दिया गया है। तेलंगाना पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा एक जनहित याचिका के आधार पर, उच्च न्यायालय ने मंगलवार को TSBIE को असफल छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं को फिर से जांचने के लिए भी कह चुका है। तेलंगाना शिक्षा विभाग ने अदालत को बताया था कि इस प्रक्रिया में कम से कम दो महीने लगेंगे और कहा कि वह चर्चा के बाद जवाब प्रस्तुत करेगा।
इसी बीच तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख और टाइम टेबल जारी कर दिया है। टाइमटेबल और पूराशेड्यूल bie.telangana.gov.in पर जारी किया गया है। सप्लीमेंट्री परीक्षा में वो छात्र हिस्सा ले सकते हैं, तो एक या दो विषय में सफल नहीं हो सके हैं। सप्लीमेंट्री परीक्षा मई में आयोजित होगी। परीक्षा sixteen मई से शुरू होगी। इस दौरान दोनों साल के छात्र परीक्षा देंगे। twenty seven मई को परीक्षा समाप्त हो जाएगी। प्रैक्टिक परीक्षा twenty eight से thirty one मई 2019 तक आयोजित होगी।