बड़कागांव में फिर 24 हाथियों ने दी दस्तक, लोगों में दहशत।
महुदी गांव के आसपास सुमागढ़ा में अभी भी डेरा जमाए हुए हैं हाथी।
आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता बड़कागाँव।
बड़कागांव प्रखंड अन्तर्गत महुंगाई कला पंचायत के शुकूल खपिया मे बीती रात हाथीयों का झुण्ड अचानक रात दस बजे के आसपास प्रवेश कर गए। लोगों ने जब कोलाहल सुना तो आसपास जानकारी दी, इसी बीच हाथियों का झुंड खेतों में लगे फसल धान, मक्का ईख एवं अन्य फसलों को रौंदते हुए लमकीपोखर होते हुए नयांटाड की ओर प्रस्थान कर गए एवं कुम्हारडीहा के बाध (खेतों) में धान एवं अन्य फसलों को रौंदते हुए सुबह 3:00 बजे के आसपास महुदी पहाड़ (सुमाघढहा) के तरफ कुच कर गये एवं दिन भर वहीं आसपास डेरा जमाए हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी तरह का कोई घटना अभी तक नही हुआ । जानकारी के अनुसार हाथियों की संख्या 24 बताई जा रही है। लोगों ने वन विभाग एवं प्रशासन से हाथियों को भगाने की अपील की है।वहीं वन विभाग के वनरक्षी भोला साहू से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण हाथी को न छेडे और हाथी से दूरी बनाये तथा रात में घर से बाहर न निकलें। कोई भी व्यक्ति सेल्फी लेने का चक्कर न रहें। जंगली हाथी से सेल्फी लेना जान लेवा साबित हो सकता है।हाथी को भगाने के लिए वन विभाग तथा प्रशिक्षित टीम के द्वारा प्रयास जारी है।