टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया एसटी थॉमस विद्यालय का उद्घाटन

सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का मिला नया मंच

गोमो। तोपचांची प्रखंड के साहुबहियार गांव में शिक्षा के क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई, जब टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर एसटी थॉमस विद्यालय का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीसीसीएल के निर्देशक मुरली कृष्णा रमेश मौजूद थे।उद्घाटन समारोह में विकास पालीवाल, आर. पी. मिश्रा, डॉ. बाल्मीकि कुमार, सीओ डॉ. संजय कुमार सिंह, जगदीश चौधरी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने विधायक मथुरा प्रसाद महतो के शिक्षा के प्रति योगदान की सराहना की और कहा कि उन्होंने हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य किया है।इस विद्यालय की खास बात यह है कि यहां कम शुल्क में इंग्लिश मीडियम शिक्षा प्रदान की जाएगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। विद्यालय के एक शिक्षक ने जानकारी दी कि 1 मई से 5 मई तक निःशुल्क नामांकन की व्यवस्था की गई है।

Related posts

Leave a Comment