अगर दिन की शुरूआत चाय की चुस्कियों के साथ न हो तो बहुत से व्यक्ति का तो पूरा दिन ही बिगड़ जाता है। जहां सादी चाय सेहत के लिए नुकसानदायक होती है, लेकिन अगर तुलसी की चय का सेवन किया जाए तो इससे स्वास्थ्य को काफी लाभ होता है। खासतौर से, कुछ बीमारियों से राहत पाने के लिए तुलसी की चाय का सेवन किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं तुलसी की चाय के कुछ लाभों के बारे में−
तुलसी की चाय का सेवन करने का एक सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाकर शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है। ऐसा इसके औषधीय गुणों के कारण होता है।
जिन लोगों को अक्सर सिरदर्द की शिकायत होती है, उन्हें दवाई के स्थान पर तुलसी की चाय का सेवन करना चाहिए। यह माइंड को रिलैक्स करती है, जिसके कारण तनाव का स्तर कम होता है और व्यक्ति को सिरदर्द से आराम मिलता है।
तुलसी की चाय मधुमेह रोगियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जब तुलसी का सेवन किया जाता है तो यह शुगर को ऊर्जा में परिवर्तित करती है, जिससे शुगर का स्तर सामान्य रहता है। इस लिहाज से मधुमेह पीड़ित व्यक्ति को इसका सेवन अवश्य करना चाहिए।
तुलसी की चाय का सेवन कैंसर होने की संभावना को काफी कम कर देता है। तुलसी कैंसर को जन्म देने वाली अनियंत्रित कोशिकाओं को बढ़कर विभाजित होने से रोकता है और कैंसर से शरीर की रक्षा करता है।
तुलसी की चाय व्यक्ति के मेटाबॉलिज्म को बूस्टअप करती है, जिससे शरीर में जमा अतिरिक्त फैट उर्जा में तब्दील हो जाता है और व्यक्ति का वजन धीरे−धीरे कम होने लगता है।