गोमो। जदयु के बाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप ने बसवरिया निवासी तुलसी ठाकुर को खानूडीह पंचायत अध्यक्ष मनोनयन किया। इस अवसर पर श्री गोप ने कहा कि तुलसी ठाकुर जी के संगठन में आने से खानू डीह पंचायत में जदयु मजबुत होगा श्री गोप ने उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकमनाएं दी। बधाई देने वालों में इंदल सिंह, रविकांत पांडे, भूषण सिंह, रामानंद सिंह, सागर चौहान, अर्जुन मोहली, आदि हैं।
तुलसी ठाकुर को बाघमारा जदयू का खानूडीह पंचायत का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
